यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। परीक्षा परिणाम अब जल्द ही घोषित होने वाला है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे इस माह यानी अक्टूबर के आखिर तक जार कर दिए जाएं। इससे संबंधित जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर @CMOfficeUP अकाउंट से शेयर की गई है।
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा के लिए 45 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा को पांच दिनों में((23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त) आयोजित किया गया था। परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी शिफ्ट को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। ट
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक
परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होम पेज पर दिए गए पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल भरें।
- इतना करने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- इतना करते ही एक अलग पेज खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में इसका एक प्रिंट लेकर रख लें।
रिजल्ट से संबंधित नवीनतन अपडेट से अवगत रहने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- बुलडोजर और जेसीबी क्या अंतर होता है? जानें
आखिर रेल की बोगी और कोच में क्या अंतर होता है? जानें