Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP NEET UG counselling के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

UP NEET UG counselling के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

कल यानी 20 अगस्त से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरू होने के बाद पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 19, 2024 16:14 IST, Updated : Aug 19, 2024 16:15 IST
UP NEET UG counselling के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Image Source : FILE UP NEET UG counselling के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

UP NEET UG counselling 2024: उत्तर प्रदेश में कल यानी 20 अगस्त 2024 से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर शुरू किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जो उम्मीदवर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे उनको पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। 

UP NEET UG counselling 2024: तिथियां

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त दोपहर 2 बजे तक है। ऑनलाइन च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी। 

यूपी नीट यूजी 2024 सीट आवंटन के परिणाम 30 अगस्त को उपलब्ध कराए जाएंगे। 
प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी और शेड्यूल के अनुसार 5 सितंबर तक जारी रहेगी।

UP NEET UG counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • नीट हॉल टिकट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • नीट 2024 परिणाम
  • दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • निवास प्रमाण पत्र (पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए)

UP NEET UG counselling 2024: कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • पंजीकरण: पंजीकरण के लिए, उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक, संपर्क, NEET 2024 और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • दस्तावेज़ अपलोड करना: उम्मीदवारों को परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था द्वारा निर्दिष्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान: UP NEET 2024 आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए, शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
  • फॉर्म जमा करें: उम्मीदवारों को फॉर्म में भरे गए सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करना चाहिए और फिर जमा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- India Post GDS भर्ती का कब आएगा रिजल्ट? परिणाम जारी होने के बाद का क्या करना होगा; जानें
दुनिया के कितने और किन देशों के पास परमाणु हथियार है?
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन? जानें
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement