सावन का महीना चल रहा है, 22 जुलाई से शिवभक्त कांवड़ लेकर चल रहे हैं। इस बीच यूपी पुलिस प्रशासन ने तगड़ा इंतजाम कर रखा है। इस बीच खबर आ रही है कि जहां पर पोस्टर नेमप्लेट की शुरुआत हुई थी, वहां अब स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जिले का नाम तो आप समझ ही गए होंगे, जी हम बात कर रहे मुजफ्फरपुरनगर की। यहां कांवड़ यात्रा को लेकर एतिहातन स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। शिवभक्त अब कावंड लिए जिले में एंट्री कर रहे हैं।
जारी किया गया नोटिस
डीआईओएस ने नोटिस जारी कर अवकाश की घोषणा की है। नोटिस में सभी बोर्डों चाहे वो प्राइमरी, हायर सेकेंडरी स्कूल हो, सीबीएसई हो, यूपी बोर्ड या फिर ICSC सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मदरसा बोर्ड संचालकों को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। डीआईओएस की ओर से सभी प्रधानाचार्यों और मदरसा बोर्ड संचालकों को यह आदेश पालन करने का कड़ा निर्देश दिया गया है। साथ ही आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
इस कारण लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में रूट डायवर्जन प्लान शुरू कर दिया गया है। शहरों में भी धीरे-धीरे आवागमन के ज्यादातर रास्ते बंद किए जा रहे हैं। कांवड़ियों की संख्या धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहा है। इसी कारण डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जिले के सभी प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेंकेंडरी, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं मदरसा बोर्ड और डिग्री कॉलेज एवं टेक्निकल संस्थानों में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: