Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब होगा यूपी के सरकारी स्कूलों का कायापलट, सीएम योगी ने बच्चों के भविष्य को लेकर बताया मास्टर प्लान

अब होगा यूपी के सरकारी स्कूलों का कायापलट, सीएम योगी ने बच्चों के भविष्य को लेकर बताया मास्टर प्लान

यूपी के सरकारी स्कूलों का कायापलट जल्द होगा। इसे लेकर सरकार गंभीर है। बीते दिन मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। जिनमें उन्होंने बच्चों के भविष्य को लेकर बात की।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 05, 2023 14:41 IST, Updated : Jul 05, 2023 14:41 IST
CM Yogi adityanath
Image Source : INDIA TV सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने यूपी के सरकारी स्कूलों को स्मार्टशाला बनाने के लिए एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। बीते दिन 4 जुलाई को सीएम योगी ने इस यात्रा की शुरूआत गोरखपुर जिले के चरगवाँ ब्लॉक से किया है। बता दें कि सीएम योगी सीएम योगी ने संपर्क फाउंडेशन के 'संपर्क स्मार्ट शाला स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर, यूपी सरकार के एसीएस शिक्षा दीपक कुमार, गोरखपुर के डीएम कृष्ण करुणेश, सीडीओ संजय मीना और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

40 करोड़ का निवेश

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हमारे राज्य में इतने बड़े पैमाने का इनोवेटिव कार्यक्रम होने से मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे यकीन है कि ये फाउंडेशन अपनी समर्पण भाव से इसे सफल बनाएगा और प्रदेश के बच्चों को इसका उचित लाभ मिलेगा।" जानकारी दे दें कि सम्पर्क स्मार्ट शाला पहले से ही यूपी सरकार के सहयोग से प्रदेश के 18,000 स्कूलों में काम कर रही है। कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, विनीत नायर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम 'एक समय में एक स्मार्ट ब्लॉक' पहल के तहत सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल देंगे। हमने इस आशा के साथ इस पहल के लिए 40 करोड़ का निवेश किया है, जिससे हम 28 लाख बच्चों के जीवन में बदलाव ला पाएँगे।" नायर ने आगे कहा कि “स्मार्ट क्लासरूम शिक्षकों को इंटरैक्टिव लर्निंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ जुड़ने में सक्षम बनाएगा। इससे 'सही ढंग से पढ़ाना बहुत सरल हो जाएगा और कक्षा में सीखने का माहौल उत्साह से भर जाएगा।'' 

क्या है संपर्क स्मार्ट शाला स्मार्ट ब्लॉक 

'संपर्क स्मार्ट शाला स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम एक समय में एक ब्लॉक के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में अपग्रेड करने की एक पहल है। जिसमें हर स्कूल के लिए एक टीवी सेट, एक गणित और अंग्रेज़ी किट के साथ एक ऑडियो बॉक्स, संपर्क स्मार्ट शाला एप्लिकेशन जिसमें 500 पाठ योजनाएँ, 1,100 पाठ पर आधारित वीडियो, 450 गतिविधियाँ शामिल हैं, जो शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) का उपयोग करती हैं, 2,000 विषयवार और कक्षावार वर्कशीट, संपर्क दीदी के सवाल के प्रारूप में 3000 मूल्यांकन प्रश्न, स्पेशल क्लास के रूप से कक्षा 6 को 8 को ध्यान में रखकर तैयार किए गए विज्ञान विषयों के गाने और वीडियो और शिक्षकों के लिए एक किताब शामिल हैं। इन संसाधनों को कक्षाओं में सीखने के अनुभव को बढ़ाने और शिक्षकों को उनकी पढ़ाने की शैली में सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement