Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP: संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाई स्कॉलरशिप

UP: संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाई स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को अपनी बैठक में मंजूरी दे दी।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Akash Mishra Updated on: August 27, 2024 23:47 IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक की - India TV Hindi
Image Source : X/@CMOFFICEUP उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक की

योगी आदित्यनाथ सरकार ने 24 साल बाद संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की है। बता दें कि पिछली बार छात्रवृत्ति में संशोधन 2001 में हुआ था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में 500 से अधिक संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का भी फैसला किया है। इस नए फैसले से छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों की पारिवारिक आय 50,000 रुपये सालाना से कम होने की शर्त खत्म हो गई है। 

बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा, "चूंकि संस्कृत शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकांश बच्चे गरीब तबके से हैं, इसलिए अब संस्कृत शिक्षा के तहत प्रथमा यानी कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया गया है।" उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 517 संस्कृत विद्यालय हैं, जिनमें 1,21,573 छात्र पढ़ रहे हैं।

24 साल बाद बढ़ाई गई छात्रवृत्ति 

  • कक्षा 6 और 7 (प्रथम) के लिए 50 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 9 और 10 (पूर्व मध्यमा) के लिए 100 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 11 और 12 (उत्तर मध्यमा) के लिए 150 रुपये प्रति माह
  • शास्त्री के लिए 200 रुपये प्रति माह
  • आचार्य के लिए 250 रुपये प्रति माह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यूपी कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्ताव पेश किए गए और 13 को मंजूरी दी गई। इनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संचालन के लिए रखरखाव नीति 2024 को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इस नीति का उद्देश्य उन गांवों के रखरखाव का प्रबंधन करना है जहां जलापूर्ति का काम पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के CM नीतीश कुमार? 

RG Kar Medical college में MBBS की कितनी सीटें हैं?
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement