Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या ले जाएं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट; गाइडलाइंस जारी

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या ले जाएं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट; गाइडलाइंस जारी

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। उम्मीदवार नीचे खबर में जरूरी दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 17, 2024 14:08 IST, Updated : Aug 17, 2024 14:09 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए यह खबर बेहद फायदेमंद साबित होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपीपी कांस्टेबल 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इंपोर्टेंट गाइडलाइंस को देख सकते हैं। 

जरूरी गाइडलाइंस

  • अभ्यर्थियों परीक्षा शुरू होने से लहगभ 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, वे सभी परीक्षा शुरू होने से 02 घंटे पहले अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें, ताकि निर्धारित समय के भीतर उनका वेरिफिकेशन किया जा सके।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने साथ प्रवेश पत्र को ले जाना बिलकुल न भूलें, इसके बिना किसी भी हालत में एंट्री नहीं दी जाएगी। 
  • साथ ही उम्मीदवार पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट),  को वेरिफिकेशन के लिए अवश्य ले जाएं।  
  • सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को अपने साथ काला/नीला बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा।
  • बोर्ड ने अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए तकनीकी व्यवस्था की है। अगर कोई पकड़ा जाता है तो ऐसे व्यक्तियों और अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किन वस्तुओं की अनुमति नहीं

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर ये वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं है- 

  • पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित) 
  • कागज के टुकड़े 
  • ज्योमेट्रिक-पेंसिल बॉक्स
  • प्लास्टिक पाउच
  • किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • स्केल कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, चाबियां, कैमरा, किसी भी प्रकार की घड़ी 
  • स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड 
  • आभूषण, वॉलेट/पर्स, धूप का चश्मा, हैंडबैग।

ये भी पढ़ें- SSC Stenographer भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? आज खत्म हो रहे आवेदन

SSC MTS परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? 
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement