यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 :उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2021 बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि को संशोधित कर दिया है। परीक्षा 2021 को 5 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए पांच जनवरी 2021 कर दी गई है।
इसी के साथ संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है।
बढ़ सकती है केंद्र संख्या
पिछले वर्ष बोर्ड ने जिले के 258 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था। इस बार छात्र संख्या पिछले वर्ष जितनी ही है, लेकिन कोविड-19 के सुरक्षा मानक और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अब ऐसा होता है या नहीं, यह निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा।