Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने की तारीख बढ़ी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने की तारीख बढ़ी

उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2021 बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 24, 2020 13:01 IST
UP Class 10, 12 Board Exams 2021 Online application date...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE UP Class 10, 12 Board Exams 2021 Online application date extended

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 :उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2021 बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि को संशोधित कर दिया है। परीक्षा 2021 को 5 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए पांच जनवरी 2021 कर दी गई है। 

इसी के साथ संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। 

बढ़ सकती है केंद्र संख्या

पिछले वर्ष बोर्ड ने जिले के 258 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था। इस बार छात्र संख्या पिछले वर्ष जितनी ही है, लेकिन कोविड-19 के सुरक्षा मानक और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अब ऐसा होता है या नहीं, यह निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement