उत्तर प्रदेश में कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कभी भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर सकता है। यूपी बोर्ड डेटशीट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी करेगा। हालांकि अभीतक यूपी बोर्ड की तरफ से डेटशीट जारी करने की कोई घोषणा नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्रों को बताया जाता है कि वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें और अपडेट रहें। बोर्ड द्वारा इस या अगले सप्ताह कक्षा 10 और 12 की डेट शीट जारी करने की उम्मीद है। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें।
डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऐसे करें चेक
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद छात्र UP Board Class 10 or 12 Exams Date Sheet 2023 पर क्लिक करें
- इसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे
- इसके बाद बोर्ड की डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
- इसके बाद आप इसे देखकर डाउनलोड कर लें
- छात्र लास्ट में ध्यान से इसकी प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें
यूपी बोर्ड में इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को किसी भी चिंता और तनाव से दूर रहना चाहिए। छात्र अपने सिलेबस को कवर करने के साथ पिछले सालों के प्रश्नों को भी हल करना न भूलें। इसके अलावा लगातार मॉक टेस्ट देते रहें और स्टडी की लय बनाए रखें।