Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP Board Toppers 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, किसने कहां किया टॉप; देखें टॉपर्स लिस्ट

UP Board Toppers 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, किसने कहां किया टॉप; देखें टॉपर्स लिस्ट

UP Board Toppers 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में प्राची निगम ने टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में शुभम वर्मा ने बाजी मारी है। आप नीचे खबर में टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 20, 2024 15:03 IST, Updated : Apr 20, 2024 15:43 IST
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट(सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट(सांकेतिक फोटो)

UP Board Toppers 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की तरफ से आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम को प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जारी किया गया। जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए टॉप किया है। वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शुभम वर्मा ने बाजी मारते हुए पहला पायदान पर अपना कब्जा जमाया। आप नीचे दी गई लिस्ट में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नाम चेक कर सकते हैं। 

हाईस्कूल के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट

  • प्राची निगम- रैंक 1
  • दीपिका सोनकर- रैंक 2
  • नव्या सिंह- रैंक 3 
  • स्वाती सिंह- रैंक 3
  • दीपांशी सिंह सेंगर रैंक 3
  • अर्पित तिवारी- रैंक 3

इंटरमीडिएट के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट 

  • शुभम वर्मा- रैंक 1
  • विषु चौधरी - रैंक 2
  • काजल सिंह- रैंक 2
  • राज वर्मा- रैंक 2
  • कशिश मौर्या- रैंक 2
  • चार्ली गुप्ता- रैंक 2
  • सुजाता पांडे- रैंक 2
  • शीतल वर्मा- रैंक 3
  • कशिश यादव- रैंक 3
  • आदित्य कुमार वर्मा- रैंक 3
  • अंकक्षा विश्वकर्मा- रैंक 3
  • पलक सिंह- रैंक 3

हाई स्कूल के परिणाम में टॉप 3 रैंकिंग में चार लड़कियां 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 27,49,364 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 24,62,026 ने हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं पास प्रतिशत की बात करें तो वो 89.55 फीसदी रहा। इसमें 93.40 फीसदी पास प्रतिशत लड़कियों का है और 86.05 फीसदी लड़कों का है। 

हाईस्कूल परीक्षा पहले स्थान पर प्राची निगम ने अपना नाम अंकित किया। वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर रहीं। इसके बाद तीसरे स्थान पर कुल चार स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की, जिनमें नव्या सिंह, स्वाती सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर और अर्पित तिवारी के नाम शामिल हैं। 

पहले पर एक दूसरे पर छह ने अंकित किया अपना नाम 

यूपी बोर्ड 12वीं के परिणामों में शुभम वर्मा ने पहले स्थान पर अपना नाम जमाया। वहीं दूसरे पायदान पर 6 ने अपना नाम अंकित किया है। इनमें विषु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्या, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे के नाम शामिल हैं। 

Report By: Imran Laeek

ये भी पढ़ें- UP Board Results 2024: अगर वेबसाइट हो जाए डाउन या क्रैश! तो यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को ऐसे सेकेंडों में करें चेक

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement