उत्तर प्रदेश बोर्ड के एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी करने वाले और बोर्ड कॉपी चेक करने वाले टीचरों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने इन टीचरों को मिलने वाले पैसों में वृद्धि कर दी है। सरकार ने एग्जाम सेंटर और इवैल्यूएशन समेत कलेक्शन सेंटर पर काम करने वाले प्रिंसिपल्स, टीचर्स और थर्ड व फोर्थ क्लास के कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी किया गया है। विशेष सचिव आलोक कुमार ने इस संबंध में 29 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है ,जो बढ़ी हुई दर के साथ एकेडमिक सेशन 2025-26 से लागू होगी।
जारी आदेश के मुताबिक, केंद्र व्यवस्थापकों को अब प्रति शिफ्ट 100 रुपये और हर दिन 200 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। अभी तक यह प्रति शिफ्ट 80 रुपये और हर दिन 160 रुपये हुआ करता था। इसके अलावा, केंद्र व्यवस्थापकों को प्रति शिफ्ट 60 रुपये और हर दिन 120 रुपये कर दिया गया है। अभी तक यह प्रति शिफ्ट 53 रुपये और हर दिन 106 रुपये था। रूम इंचार्ज को हर दिन 96 रुपये की बजाए अब 100 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा।
क्लर्क को मिलेंगे 40 रुपये पाली
आदेश के अनुसार, क्लर्क या बाबू को प्रति शिफ्ट 33 रुपये की बजाए 40 रुपये और बंडल वाहक को 16 रुपये की बजाए 20 रुपये मिलेंगे। जबकि, फोर्थ क्लास के कर्मचारियों को हर शिफ्ट 30 रुपये मिलेंगे, अब तक इन्हें 26 रुपये 50 पैसे मिलते थे। वहीं, संकलन केंद्र मुख्य नियंत्रक को रोजाना 67 रुपये की जगह 75 रुपये और उपनियंत्रक को 53 रुपये की जगह 60 रुपये दिए जाएंगे। सह उपनियंत्रक का पारिश्रमिक फीस 48 रुपये से 55 रुपये और कोठारी का 44 रुपये से 50 रुपये रोजाना कर दिया गया है।
थर्ड क्लास कर्मियों का पैसा भी बढ़ा
आदेश के मुताबिक, थर्ड क्लास के कर्मचारियों का पारिश्रमिक शुल्क अब 30 रुपये से 40 रुपये रोजाना कर दिया गया है। वहीं, फोर्थ क्लास के कर्मचारियों को 14 रुपये की बजाए 20 रुपये रोजाना मिलेंगे। वहीं, मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक एवं उप नियंत्रक को प्रति एग्जामिनर 6 रुपये की बजाए 8 रुपये मिलेंगे, जबकि असिस्टेंट डिप्टी कंटोलर को प्रति एग्जामिनर 5 रुपये की बजाए 7 रुपये मिलेंगे।
चायपानी का खर्चा भी बढ़ा
चायपानी या जलपान खर्चा भी बढ़ा दिया गया है। अब इसके लिए 20 रुपये की बजाए 25 रुपये मिलेंगे। रूम कंटोलर का पैसा भी 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये रोजाना कर दिया गया है।