Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बदल दिए गए यूपी बोर्ड के सिलेबस, अब 9वीं से 12वीं तक पढ़ना होगा सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी

बदल दिए गए यूपी बोर्ड के सिलेबस, अब 9वीं से 12वीं तक पढ़ना होगा सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी

यूपी बोर्ड के सिलेबस बदल दिए गए हैं। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को वीर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी पढ़ाई जाएगी। इसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार हो रहे हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 23, 2023 13:22 IST, Updated : Jun 23, 2023 13:22 IST
UP board
Image Source : PTI बदल दिए गए यूपी बोर्ड के सिलेबस

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को अब वीर सावरकर समेत  50 महापुरुषों की जीवनी पढ़ाई जाएगी। इसमें वीर सावरकर के अलावा भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, पं. दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन,  अरविंद घोष, सरोजनी नायडू, राजा राम मोहन राय,  नाना साहब के नाम शामिल हैं। वहीं, नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल इन महापुरुषों की जीवनी जुलाई में स्कूल खुलने के बाद से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ध्यान दें कि यह विषय सभी छात्रों के लिए अनिवार्य हैं और इसमें पास होना जरूरी है। हालांकि इसके नंबर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्कशीट में नहीं जुड़ेंगे।

लंबे समय से हो रही थी चर्चा

बता दें कि यूपी बोर्ड में इन महापुरुषों के नामों को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। बोर्ड के सदस्यों की ओर से महापुरुषों के नाम की लिस्ट शासन को पहले ही भेजी जा चुकी थी, जिस पर सरकार की मुहर लग गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर कोर्स में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के 1 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थी इन महापुरुषों की जीवनी पढ़ेंगे।

किस कक्षा में कौन-से महापुरुष की जीवनी

कक्षा 9 में कौन-से महापुरुष की जीवनी

कक्षा 9 में चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस जैसे महापुरुषों की जीवनी पढ़ाई जाएगी।

कक्षा 10 में कौन-से महापुरुष की जीवनी

कक्षा 10 में रोशन सिंह, मंगल पांडेय, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, खुदी राम बोस की जीवनी पढ़ाई जाएगी।

कक्षा 11 में कौन-से महापुरुष की जीवनी

वहीं कक्षा 11वीं में भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजन नायडू, महर्षि पतंजलि, नाना साहब, शल्य चिकित्सक सुश्रुत व डॉ. होमी जहांगीर भाभा को पढ़ना होगा।

कक्षा 12 में कौन-से महापुरुष की जीवनी

12वीं कक्षा में रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरू, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, पाणिनी, रामानुजाचार्य, आर्यभट्ट व सीवी रमन को पढ़ना होगा।

ये भी पढ़ें-

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तारीख जारी, 44669 छात्र देंगे 10वीं व 12वीं के एग्जाम

यूपी पुलिस भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं का हिस्सेदारी अनिवार्य- सीएम योगी 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement