Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख हुई एक्सटेंड, अब इस डेट तक करें आवेदन

UP Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख हुई एक्सटेंड, अब इस डेट तक करें आवेदन

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 26, 2023 13:14 IST, Updated : Sep 26, 2023 13:14 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, छात्र अब कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए  10 अक्टूबर, 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाना होगा। 

कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी बढ़ी तारीख 

साथ ही, कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 10 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) परीक्षा और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। जबकि कक्षा 9 और 11 के छात्रों को विलंब शुल्क शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

छात्रों के सफल पंजीकरण के बाद स्कूल के मुखिया को पंजीकृत छात्रों की फोटो युक्त सूची 15 अक्टूबर 2023 तक डीआईओएस के माध्यम से बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी।

यूपीएमएसपी ने कहा है कि विद्यालय के प्रधान सभी छात्रों के पंजीकरण शुल्क की ट्रेजरी शीट पांच अलग-अलग प्रतियों में तैयार करेंगे और इसे अपने जिले के ट्रेजरी कार्यालय में जमा करेंगे। ट्रेजरी स्लिप की दो प्रतियां कोषागार में सुरक्षित रखी जाएंगी, एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक को दी जाएगी, एक प्रति रोल नंबर के साथ परिषद कार्यालय में और एक प्रति विद्यालय में प्रधान द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी संस्था का। 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement