Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP Board Compartment Exam 2023: 15 जुलाई को नहीं होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, अब इस डेट को होगा एग्जाम

UP Board Compartment Exam 2023: 15 जुलाई को नहीं होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, अब इस डेट को होगा एग्जाम

UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Akash Mishra Published : Jun 27, 2023 9:44 IST, Updated : Jun 27, 2023 9:52 IST
UP Board की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव
Image Source : FILE UP Board की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव

UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षा 22 जुलाई को होगी। बता दें कि पहले 10वीं और 12वीं की ये कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को होनी तय थी लेकिन उस समय दूसरे एग्जाम्स को देखते हुए निरीक्षकों के अनुरोध पर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने एग्जाम डेट में बदलाव किया है। 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा को आयोजित कराने के लिए कुल 96 सेंटर्स बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 44669 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया, जिसमें 10वीं के लिए 18400 और 12वीं के लिए 26269 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

दो शिफ्टों में होगी आयोजित 

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

गाइडलाइंस 

  • बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। 10वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:15 बजे रिपोर्ट करना होगा, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों को दोपहर 1:15 बजे परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
  • यूपीएमएसपी ने इम्प्रूवमेंट-कम-कम्पार्टमेंट परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में आयोजित करने की घोषणा की है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, पेजर, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित निषिद्ध वस्तुओं को ले जाने से बचना चाहिए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement