उत्तर प्रदेश मे बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में तेज तूफान भी देखने को मिला है, जिससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में यूपी की बाराबंकी भी इससे अछूता नहीं रहा, बाराबंकी में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के चलते कल भी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि आज, 13 सितंबर को प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।
फंसे हुए लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू
मूसलाधार बारिश की वजह से बाराबंकी शहर के सभी मोहल्लों में पानी भर गया है। इससे हजारों लोग अभी भी अपने-अपने घरों में फंसे हुए हैं। हालांकि, लगभग डेढ़ हजार लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस बल ने रेस्क्यू किया है। बाराबंकी पुलिस प्रशासन की तरफ से घरों में फंसे लोगों को लगातार खाना, पानी और बाकी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रदेश में हो रही भारी बारिश में कई लोगों की जान
बता दें प्रदेश में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण आमजन का जीवन अच्छा-खासा प्रभावित हुआ है। कई शहरों से पानी भर जानें जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। बता दें कि इस बारिश के कहर ने प्रदेश में कई लोगों की जान भी ले ली है। ऐसी स्थिति में कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बीते दिन के लिए भी कर दी थी छुट्टी
बाराबंकी जिला प्रशासन ने बीते दिन 11 व 12 सितंबर के लिए भी मौसम विभाग से रेड अलर्ट जारी होने के बाद बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के शहरी व ग्रामीण के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों के बंद कर दिए थे। यही नहीं, जनपद लखीमपुर खीरी में भी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर सभी बोर्डों के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 के स्कूल बंद कर दिए गए । इस बातत बीएसए ऑफिस ने सभी स्कूलों को एक नोटिस जारी कर भेजा।
Reported By: Rakesh Singh
ये भी पढ़ें- घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां
Water Crisis: किस देश में है पीने के पानी की सबसे ज्यादा कमी