बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला इसके तहत कराने के इच्छुक हैं वे सभी rte25.upsdc.gov.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए नीच डायरेक्ट लिंक और स्टेप्स बताए गए हैं।
शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड के लिए इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। 20 से 23 दिसंबर के बीच जिला स्तर पर आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। 24 दिसंबर को उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। जानकारी दे दें कि पहले राउंड की मेरिट लिस्ट 27 दिसंबर को जारी की जाएगी। 2025-26 के लिए यूपी आरटीई प्रवेश चार राउंड में किया जाएगा। दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड का विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार है:
चरण 2
- आवेदन करने की तिथियां: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 जनवरी 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 जनवरी 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 जनवरी 2025
चरण 3
- आवेदन करने की तिथियां: 1 फरवरी से 19 फरवरी 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 फरवरी 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 फरवरी 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
चरण 4
- आवेदन करने की तिथियां: 1 से 19 मार्च 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 मार्च 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 मार्च 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 मार्च 2025
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application/ Student Login लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको पहले New Student Registration पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद अन्य सभी जानकारी देकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- आखिरी में इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानें क्या है प्रोसेस