Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी के प्राइवेट स्कूल में हैवान बना टीचर! छात्र को इस बात के लिए इतना मारा कि फट गया कान का पर्दा

यूपी के प्राइवेट स्कूल में हैवान बना टीचर! छात्र को इस बात के लिए इतना मारा कि फट गया कान का पर्दा

यूपी से एक खबर सामने आ रही है यहां एक टीचर ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसके कान के पर्दे फट गए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: May 20, 2024 7:24 IST
प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक फोटो

यूपी के बलिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग के लिए एक हैवान बन गया। टीचर ने छात्र को इतना मारा कि छात्र के कान के पर्दे फट गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उभॉव में एक निजी स्कूल के एक टीचर पर 10वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

मैथ क्लास में टीचर ने मारा

पुलिस ने आगे कहा कि टीचर ने 14 वर्षीय पीड़ित छात्र को इस कदर मारा है कि उसकी सुनने की क्षमता आंशिक रूप से खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना 13 मई को उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली बरहगांव स्थित स्कूल में मैथ क्लास के पीरियड के दौरान हुई है। छात्र का नाम प्रतीक है, प्रतीक रोज की तरह क्लास अटेंड कर रहा था कि उसने क्लास के दौरान ही अपने दोस्त से कुछ बातचीत की। इसे देख टीचर इतना बौखलाया कि उसने प्रतीक को पीटना शुरू कर दिया।

पिता ने की थी शिकायत

उभांव पुलिस थाने के प्रभारी विपीन सिंह ने बताया कि प्रतीक के पिता प्रवीण कुमार मधुकर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे को उसके मैथ टीचर राघवेंद्र ने इसीलिए पीटा क्योंकि कक्षा के दौरान किसी लड़के से प्रतीक ने बात की थी। शिकायत के मुताबिक, राघवेंद्र ने छात्र प्रतीक के कान के पास कई बार थप्पड़ मारे, जिस कारण छात्र को सुनने में दिक्कत हो रही है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि चोट के कारण उनके बेटे के दाहिने कान का पर्दा फट गया है और उसे सुनने में कठिनाई हो रही है। पिता की शिकायत के आधार पर, शनिवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया, पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अब ये अधिकारी करा सकेंगे बंद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MBBS करने के लिए देश में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement