Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सबसे ज्यादा UP और दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज, UGC ने जारी की लिस्ट

सबसे ज्यादा UP और दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज, UGC ने जारी की लिस्ट

यूजीसी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की हैं। उत्तर प्रदेश की 8 और दिल्ली की 7 यूनिवर्सिटीज को फर्जी बताया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 07, 2020 22:01 IST
University Grants Commission UGC fake unrecognised universities list 2020
Image Source : FILE PHOTO University Grants Commission UGC fake unrecognised universities list 2020

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार (7 अक्टूबर) को देशभर के विभिन्न राज्यों में चल रही 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। यूजीसी ने अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर इन सभी फर्जी यूनिवर्सिटीज की पूरी जानकारी दी है। यूजीसी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की हैं। उत्तर प्रदेश की 8 और दिल्ली की 7 यूनिवर्सिटीज को फर्जी बताया गया है।

लिस्ट में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा की 2-2 यूनिवर्सिटीज को भी फर्जी बताया गया है। वहीं फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश की एक-एक यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि संसदीय अधिनियम व यूजीसी एक्ट (UGC Act) के अनुच्छेद 23 के नियमानुसार इन सभी 24 संस्थानों को 'यूनिवर्सिटी' शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया है। ये गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं। 

जानिए किस राज्य में कितनी फर्जी यूनिवर्सिटीज

  1. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
  2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  3. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. एडीआर सेंट्रिक जूरीडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाल टावर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
  6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एंक्लेव, नई दिल्ली
  7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली
  8. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, गोकाक, बेलगाम, कर्नाटक
  9. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्, केरल
  10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
  11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, 80, चौरंगी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  12. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेसिन एंड रिसर्च, 8ए, डायमंड हार्बर रोड ब्यूटिच इन, ठाकुर पूकीर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  13. वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी, उत्तर प्रदेश/जगतपुरी, दिल्ली
  14. महिला ग्राम विद्यापीठ/विवि (वीमेंस यूनिवर्सिटी), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
  15. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
  16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
  17. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश
  19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
  20. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा, उत्तर प्रदेश
  21. नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला, ओडिशा
  22. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरगंज, ओडिशा
  23. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
  24. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement