Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UK Board Result 2025: नहीं खुल रही आधिकारिक वेबसाइट! तो ऐसे करें अपने रिजल्ट को चेक

UK Board Result 2025: नहीं खुल रही आधिकारिक वेबसाइट! तो ऐसे करें अपने रिजल्ट को चेक

UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपने परिणाम को और कहां चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 19, 2025 12:08 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 12:18 pm IST
यूके बोर्ड 2025 परिणाम- India TV Hindi
Image Source : FILE यूके बोर्ड 2025 परिणाम

UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी अब नतीजे देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं कि परिणाम में कुल 90.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का परचम लहराया और 12वीं कक्षा के परिणाम में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने फतह हासिल की। रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। लेकिन आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है तो आप परिणाम को कैसे चेक करेंगे। यदि ऐसा है तो कोई घबराने की बात नहीं, आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब जानते हैं। 

अगर अधिक ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं खुल रही है या कोई और टेक्नकल दिक्कत आ रही है तो ऐसे में आप अपने रिजल्ट को SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। 

कैसे करें SMS के जरिए 10वीं के परिणाम को चेक  

सबसे पहले छात्र UK10<space>ROLLNUMBER टाइप करें।

इसके बाद इसे छात्र 56263 पर भेजें।
छात्रों को यूके बोर्ड परिणाम का संक्षिप्त संदेश के रूप में एसएमएस प्राप्त होगा।
SMS का स्क्रीनशॉट लें और उसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें

कैसे करें SMS के जरिए 12वीं के परिणाम को चेक

सबसे पहले छात्र UK12<space>ROLLNUMBER टाइप करें।
इसके बाद इसे छात्र 5676750 पर भेजें।
छात्रों को यूके बोर्ड परिणाम का संक्षिप्त संदेश के रूप में एसएमएस प्राप्त होगा।
SMS का स्क्रीनशॉट लें और उसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

UK Board Result 2025: डिजिलॉकर से करें चेक

  • सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। 
  • इसके बाद इसमें लॉग इन करने के बाद, 'उत्तराखंड बोर्ड' सर्च करें और संबंधित कक्षा का सेलेक्शन करें। 
  • छात्र-छात्राएं परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए अपनी आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करें। 
  • अब छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें।

 

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement