Saturday, September 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET June 2024 की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

UGC NET June 2024 की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 21 अगस्त 2024 से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करेगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे खबर में दी गई जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 20, 2024 15:09 IST
कल से शुरू है UGC NET June 2024 की परीक्षा - India TV Hindi
Image Source : FILE कल से शुरू है UGC NET June 2024 की परीक्षा

UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कल यानी 21 अगस्त 2024 से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) आयोजित करेगी। इस परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी एग्जाम से पहले नीचे दी गई जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं। 

UGC NET June 2024: जरूरी गाइडलाइंस

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार) साथ लाना होगा।
  • यदि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लाना भूल जाते हैं तो उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी साथ लेकर जाएं। 
  • ध्यान रहे कि आप अपने रोल नंबर के अनुरूप सीट पर बैठें।
  • कैंडिडेट्स यह सुनिश्चित कर लें कि प्रश्न पत्र चुने गए विषय से मेल खाता है। किसी विसंगति के मामले में, तुरंत निरीक्षक को सूचित करें। 
  • परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग सख्त वर्जित है।

UGC NET June 2024: रिपोर्टिंग समय

किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें, ताकि समय से पहले तलाशी और पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। परीक्षा से 30 मिनट पहले पंजीकरण डेस्क बंद कर दिया जाएगा।

UGC NET परीक्षा किसके लिए आयोजित की जाती है?

  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति
  • सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश
  • केवल पीएचडी में प्रवेश

ये भी पढ़ें- 

अर्जुन पासी हत्याकांड: यूपी में क्यों मच रहा राजनीतिक बवाल? समझिए क्या है ये पूरा मामला

अजमेर ब्लैकमेल-रेप कांड: POCSO कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 6 आरोपियों को उम्रकैद और इतने लाख का लगा जुर्माना

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement