Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET JUNE 2023: कल से शुरू होंगे यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन, यूजीसी चीफ ने की घोषणा

UGC NET JUNE 2023: कल से शुरू होंगे यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन, यूजीसी चीफ ने की घोषणा

UGC NET JUNE 2023: यूजीसी नेट की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। यूजीसी नेट जून 2023 के लिए कल यानी 10 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 09, 2023 21:42 IST, Updated : May 09, 2023 21:53 IST
यूजीसी चीफ एम. जगदगीश कुमार
Image Source : TWITTER(FILE) यूजीसी चीफ एम. जगदगीश कुमार

UGC NET JUNE 2023: यूजीसी नेट की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग की तरफ से UGC NET JUNE 2023 के लिए कल यानी 10 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक ववेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UGC NET JUNE 2023 के लिए आवदेन कर सकेंगे। इस बात की जानकरी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से खुद शेयर की। 

UGC चीफ एम. जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों में 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए पात्रता के लिए यूजीसी-नेट जून 2023 आयोजित करेगी। उन्होंने दूसरे ट्वीट में बताया कि UGC NET JUNE 2023 ऑनलाइल आवेदन 10 मई यानी कल से शुरू हो जाएंगे, जो 31 मई तक चलेंगे। परीक्षा तिथि -13 जून से लेकर 22 जून 2023 तक। 

बता दें कि कुछ समय पहले ही यूजीसू ने ट दिसंबर 2022 की रिजल्ट जारी किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि UGC-NET को हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। UGC-NET को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर CBT मोड में  किया जा रहा है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement