Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET December: आवेदन करने की आखिरी तारीख हुई एक्सटेंड, जानें अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET December: आवेदन करने की आखिरी तारीख हुई एक्सटेंड, जानें अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET December: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 27, 2023 16:05 IST, Updated : Oct 27, 2023 16:05 IST
UGC NET दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Image Source : FILE UGC NET दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी

UGC NET December: यूजीसी  नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। जो इच्छुक उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करते हुए समय सीमा बढ़ा दी गई है।

यूजीसी  नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अब 31 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 1 से 3 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। बता दें कि पहले इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर थी। 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक यूजीसी नेट दिसंबर पर क्लिक करें
  • फिर उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा
  • उम्मीदवार अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आखिरी में पेज का प्रिंटआउट ले लें। 

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 

इसके लिए आवदेन करने वाले सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट का आवेदन शुल्क ₹1,150 है। जबकि, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल आवेदकों के लिए शुल्क ₹600 है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और तृतीय लिंग श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹325 है।

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर और हवाईजहाज के पायलट में किसकी सैलरी ज्यादा
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement