Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET Answer Key 2022: UGC NET की फेज 1, 2 और 3 एग्जाम की जारी हुई Answer Key, ऐसे करें चेक

UGC NET Answer Key 2022: UGC NET की फेज 1, 2 और 3 एग्जाम की जारी हुई Answer Key, ऐसे करें चेक

UGC NET Answer Key 2022: यूजीसी नेट के फेज 1, 2 और 3 परीक्षा की Answer Key जारी कर दी गई है। यूजीसी नेट की चौथे फेज में कराई गई परीक्षाओं के लिए आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवार अपना फीडबैक या ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 19, 2022 11:01 IST, Updated : Oct 19, 2022 11:01 IST
Answer Key of Phase 1, 2 and 3 of UGC NET Exam released
Image Source : INDIA TV Answer Key of Phase 1, 2 and 3 of UGC NET Exam released

Highlights

  • UGC NET Answer की जारी हो गई
  • दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
  • देनी होगी 200 रुपये फीस

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) के फेज 1, 2 और 3 परीक्षा की आंसर की (UGC NET Answer Key 2022) जारी कर दी है। इसके साथ ही एनटीए ने प्रश्न-पत्र और कैंडिडेट रिस्पांस शीट भी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2022) में शामिल थे। वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर प्रश्न पत्र (Question Paper) और आंसर (Answer) की चेक कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवार अपना फीडबैक या ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों के आपत्ति के आधार पर फाइनल आंसर (UGC NET Answer Key) की घोषित की जाएगी। नीचे आंसर की देखने के लिए तरीका बताया गया है।

ऐसे करें Answer Key चेक

1- Answer की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

2- फिर वेबसाइट के होमपेज पर जाकर यूजीसी नेट आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
3- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
4- उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।
5- लॉगिन करने के बाद सबमिट बटन दबाएं और Answer Key देखें।
6- अंत में यदि कोई आपत्ति है तो दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।
7- संभव हो तो भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी जरूर रख लें।

UGC NET Answer Key 2022 Direct Link

यदि कोई भी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कराता है तो उसे फीस के रूप में 200 रुपये देने होंगे। ध्यान दें कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए केवल 20 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा। Answer Key की मदद से छात्र अपने संभावित स्कोर का आंकलन (Assessment) कर सकते हैं। इसके साथ ही चौथे फेज में कराई गई परीक्षाओं के लिए आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विज़िट करते रहें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement