UGC NET Admit Card 2024: जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए अप्लाई किया है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 17 अगस्त को जून सेशनन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21, 22 और 23 अगस्तको दो पालियों में आयोजित होनी है।
UGC NET Admit Card 2024: कैस करें चेक व डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी।
- इसके बाद उम्मीदवारों को मांगी गई डिटेल्स भरनी होंगी।
- डिटेल्स भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट कर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- आखिरी में अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक - https://ugcnet.nta.ac.in/
एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, केंद्र का विवरण, फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा निर्देश जैसे विवरण होंगे। UGC NET हॉल टिकट 2024 एक अनिवार्य दस्तावेज है जिसे परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, साथ ही सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो।
ये भी पढ़ें- SSC Stenographer भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? आज खत्म हो रहे आवेदन
यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या ले जाएं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट; गाइडलाइंस जारी
India post में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें