UGC NET 2023 Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को बड़ी बेसब्री से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की आंसर -की का इंतजार है। ऐसे में उम्मीद है कि परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगी। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि आंसर-की को कब जारी किया जाएगा।
एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आंसर-की के जारी होते ही ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया जाएगा। बता दें कि यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की को चेक कर सकेंगे।
UGC NET 2023 की आंसर-की को कैसे चेक कर सकेंगे
- यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- AIESL में ग्रेजुएट ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन