UGC NET 2023 Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को आंसर -की का अब बड़ी बेसब्री से इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि इनका इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की को जल्द ही जारी कर देगी। हालांकि, अभी इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि आंसर-की को कब जारी किया जाएगा।
एजेंसी द्वारा आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद एक उम्मीदवार चेक कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि आंसर-की के जारी होते ही ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया जाएगा।
UGC NET 2023 की आंसर-की को कैसे चेक कर सकेंगे
- सबसे पहले उम्मीदवार को यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- फिर आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- इसके बाद पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की को चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे साक्षर गांव कौन सा है
School Holiday: दिल्ली, नोएडा समेत इन जगहों पर बंद हुए स्कूल, जानें अब कब खुलेंगे विद्यालय