Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC-NET परीक्षा लीक मामला: सीआरपीएफ के जवान ने करवाया था पेपर लीक

UGC-NET परीक्षा लीक मामला: सीआरपीएफ के जवान ने करवाया था पेपर लीक

यूजीसी नेट की रविवार को आयोजित परीक्षा का प्रश्र पत्र कथित तौर पर राजधानी में सीआरपीएफ में तैनात गुरुग्राम निवासी विकास ने आउट करवाया था, जिसे महेंद्रगढ़ निवासी रिंकू के पास भेजा गया था। पुलिस जांच में पता चला है कि 17 परीक्षार्थी भिवानी पहुंचे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 27, 2021 21:21 IST
यूजीसी हिंदी नेट...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE यूजीसी हिंदी नेट परीक्षा लीक मामला: सीआरपीएफ के जवान ने करवाया था पेपर लीक

Highlights

  • यूजीसी नेट की रविवार को आयोजित हुई थी परीक्षा
  • सीआरपीएफ में तैनात विकास ने आउट करवाया था पेपर

जींद: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की हिंदी नेट परीक्षा का प्रश्र पत्र अवैध तरीके से निकालने (लीक) के मामले में सीआरपीएफ के एक जवान का हाथ सामने आया है। उचाना थाना पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए नौ अभियुक्तों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने तीन अभियुक्तों को चार दिन, जबकि छह अभियुक्तों को एक-एक दिन की हिरासत में पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले की गहनता से जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जो अभियुक्तों से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े तथ्यों को खंगालेगी।

यूजीसी नेट की रविवार को आयोजित परीक्षा का प्रश्र पत्र कथित तौर पर राजधानी में सीआरपीएफ में तैनात गुरुग्राम निवासी विकास ने आउट करवाया था, जिसे महेंद्रगढ़ निवासी रिंकू के पास भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि 17 परीक्षार्थी भिवानी पहुंचे थे। पुलिस को पेपर आउट होने की भनक लगी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी के अपराध से संबंधित धारा और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके खटकड निवासी राहुल, बामला निवासी पुनीत, धरौली निवासी दीपक, बहबलपुर निवासी विक्रम, अमरजीत, सेक्टर नौ निवासी अभिषेक, बोहतवाला निवासी अर्जुन और इगराह निवासी मनजीत को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने राहुल, पुनीत तथा रिंकू को चार-चार दिन, जबकि अन्य छह आरोपितों को एक-एक दिन की हिरासत में पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस नेटवर्क से जुडे लोगों के बारे में आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीएसपी जितेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें इंसपेक्टर सोमबीर, पवन कुमार तथा महिला थाना प्रभारी गीता को भी शामिल किया गया है, जबकि टीम में दो सब इंसपेक्टरों को भी शामिल किया गया है।

डीएसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उचाना थाना के सिक्योरिटी एजेंट ईएएसआई कर्मबीर को सूचना मिली थी कि विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में राहुल द्वारा पेपर लीक, लैब में असली उम्मीदवार की जगह दूसरे को बिठाकर परीक्षा दिलाने जैसे गैर कानूनी कार्य किए जा रहे हैं। उसने यह अवैध कार्य पिछले दिनों राज्य में आयोजित विभिन्न विभागों की परीक्षाओं में किया जा चुका है। डीएसपी ने बताया कि पेपर लीकेज मामले में मुख्य सरगना की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement