यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए मिनिमम क्राइटेरिया तय कर दी है। यूजीसी ने इसकी जानकारी न्यूज एंजेसी एएनआई के माध्यम से दी है। यूजीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम मानदंड तय हो गया है।
अब न्यूनतम योग्यता इतनी
नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET या SET या SLET पास करना जरूरी होगी। इन परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को सीधे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी दी जाएगी। UGC के मुताबिक, ये नियम 1 जुलाई 2023 से लागू कर दिए गए हैं।
2021 वाले नियुक्ति से संबंधित बदलाव रद्द
यूजीसी रेगुलेशन 2018 में बदलाव करते हुए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर नियम बदले गए हैं। अब इन्हें यूजीसी रेगुलेशन 2023 के तहत बदल दिए गए है। नए नियमों के अनुसार, सभी हायर एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए मिनिमम क्राइटोरिया NET या SET या SLET हो गई है। वहीं साल 2021 में किए गए नियुक्ति से संबंधित बदलावों को भी रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
बिहार बोर्ड कक्षा 11 में एडमिशन के लिए इनरोलमेंट तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन
पूर्वोत्तर रेलवे ने निकाली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल