Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. छात्रों के हाथों में होगा डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन, यूजीसी चीफ ने दी जानकारी

छात्रों के हाथों में होगा डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन, यूजीसी चीफ ने दी जानकारी

यूजीसी चीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही छात्रों के हाथों में डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन होगा।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 28, 2024 16:31 IST, Updated : Nov 28, 2024 16:31 IST
यूजीसी चीफ जगदीश कुमार
Image Source : ANI यूजीसी चीफ जगदीश कुमार

ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्रों के लिए गुड न्यूज है। यूजीसी छात्रों को उनके डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन देने जा रही है। यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा, उच्च शिक्षा संस्थान जल्द ही यूजी छात्रों को उनके डिग्री कार्यक्रमों की मानक अवधि के बजाय अपनी पढ़ाई की अवधि को छोटा या बढ़ाने का विकल्प देंगे। 

जल्द नियम होंगे अपलोड

इस सप्ताह एक बैठक में यूजीसी ने एक्सीलेरेटेड डिग्री प्रोग्राम (एडीपी) और एक्सटेंडेड डिग्री प्रोग्राम (ईडीपी) को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एसओपी को मंजूरी दी। जल्द ही हितधारकों से फीडबैक लेने के लिए मसौदा नियम अपलोड किए जाएंगे। डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने की समय-सीमा, चाहे वह छोटी हो या विस्तारित, नोट की जाएगी। इसे शैक्षणिक और भर्ती विचारों के लिए मानक अवधि की डिग्री के समान माना जाएगा।

क्या होगा डिग्री जल्दी पूरी करने का लाभ?

कुमार ने बताया,"छात्र अपनी सीखने की क्षमता के आधार पर अपनी पढ़ाई की अवधि को छोटा या बढ़ाने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। एडीपी छात्रों को प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करके कम समय में तीन साल या चार साल की डिग्री पूरी करने की परमिशन देता है, जबकि ईडीपी प्रति सेमेस्टर कम क्रेडिट के साथ एक्सेडेंड टाइमलाइन को काबिल बनाता है।"

उन्होंने कहा,"एडीपी और ईडीपी के तहत, छात्र मानक अवधि के कार्यक्रम के समान कुल क्रेडिट अर्जित करते हैं। यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इन कार्यक्रमों के लिए छात्रों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए समितियों का गठन करेंगे। ये डिग्रियां सभी रोजगार और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मानक अवधि की डिग्रियों के बराबर होंगी।"

ये भी पढ़ें:

विदेश से एमबीबीएस करने वाले ध्यान दें! एनएमसी ने जारी की जरूरी एडवाइजरी; नहीं जानें नियम तो होगी दिक्कत

किन-किन राज्यों में बंद हैं स्कूल-कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement