CUET UG परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रों को 12वीं कक्षा में पढ़े गए किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी देने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सीयूईटी-यूजी 2025 से केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा। साथ ही यूजीसी चीफ ने कहा कि सीयूईटी-यूजी 2025 सत्र से 37 के बजाय 63 विषयों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सीयूईटी-यूजी परीक्षाएं 60 मिनट की एक समान अवधि की होंगी और वैकल्पिक प्रश्न समाप्त किए जाएंगे।
हाल में ही यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने जानकारी दी थी कि यूजीसी जल्द ही CUET-UG, PG में कई बड़े बदलाव करने वाला है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सीयूईटी-यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। यूजीसी चीफ ने कहा था, "पिछली कुछ सांझ से मिले फाइके के आधार पर, सीयूईटी टी वाले छात्रों के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण देने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी जरूरी है। इसी कारण से, सीयूईटी ने 2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी है।" सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया।"
इस वर्ष से शुरू हुई सीयूईटी परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम की शुरूआता वर्ष 2022 से हुई थी और परीक्षा के पहले संस्करण में, CUET-UG टेक्निकल ग्लिच से भरा था। साथ ही, एक विषय के लिए परीक्षा कई पालियों में आयोजित किया गया था, जिसके फलस्वरूप रिजल्ट की घोषणा के दौरान नंबर्स को नॉर्मलाइज्ड करना पड़ा।
बता दें कि इस परीक्षा को वर्ष 2024 में पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था। आयोजित होने से एक रात पहले दिल्ली भर में इसे लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- UGC ने छात्रों और संस्थानों को इन बातों को लेकर किया आगाह, जारी किया बहुत जरूरी नोटिस