CUET-UG 2023: सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन को एक अहम खबर आई है। UGC अध्यक्ष ममिदाला जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि CUET-UG 2023 के लिए आज रात(9 फरवरी 2023) से एप्लीकेशन शुरू हो जाएंगे। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकरिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा।
ये है आखिरी तारीख
UGC के चेयरपर्सन ममिदाला जगदीश कुमार ने बताया कि कैंडिडेट्स के आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि परीक्षा को विभिन्न दिनों में तीन शिफ्टों में उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने अपने ट्वीट यह भी लिखा कि कैंडिडेट्स CUET (UG) - 2023 के लिए आवेदन सिर्फ cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर ही कर सकते हैं।
आवेदन में परेशानी आने पर यहां करें कॉन्टेक्ट
यूजीसी अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा कि अगर किसा कैंडिडेट को CUET (UG) – 2023 के लिए अप्लाई करने में कोई दिक्कत आती है, तो वह 011 - 40759000 / 011 - 69227700 इन नंबरों पर कॉन्टेक्ट कर सकता है। इसके अलावा कैंडिडेट्स cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर पर कभी गौर किया है आपने? आपके बहुत काम का होता है
कभी सोचा है आपने स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें इसकी वजह