Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP Board Exam 2025 में बड़ा बदलाव, एक केंद्र पर दो हजार स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा

UP Board Exam 2025 में बड़ा बदलाव, एक केंद्र पर दो हजार स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा

इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में एक एग्जाम सेंटर पर मेक्सिमम दो हजार स्टूडेंट्स परीक्षा दें सकेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: September 21, 2024 12:08 IST
UP Board Exam 2025 में एक केंद्र पर दो हजार स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा - India TV Hindi
Image Source : PEXELS UP Board Exam 2025 में एक केंद्र पर दो हजार स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एक अहम और बड़ा बदलाव हुआ है। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में एक एग्जाम सेंटर पर मेक्सिमम दो हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। बता दें कि  पिछले साल यह लिमिट अधिकतम 1,200 छात्रसंख्या आवंटित करने की थी।

जानकारी के अनुसार, 12 किमी की परिधि में आने वाले विद्यालयों में केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। वहीं, 40% से अधिक दिव्यांगता वालों का 07 किमी में केंद्र होगा।

यूपी बोर्ड एग्जाम 2025

Image Source : FILE
यूपी बोर्ड एग्जाम 2025

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश नहीं कर पाया है वे सभी अब अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि छात्र  25 सितंबर 2024 तक यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अब छात्रों को लेट फीस का भुगतान करना होगा। लेट फीस के रूप में छात्र को  100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसे वे अपने प्रिंसिपल की  मदद से कर सकते हैं। इससे पहले छात्रों को 5 अगस्त 2024 तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने का मौका दिया गया था।

विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण 25 सितंबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने होंगे। इसी तरह, 26 सितंबर तक स्कूलों द्वारा छात्रों के विवरण का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जबकि 1 अक्टूबर 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन सुधार के प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। वहीं, 10 अक्टूबर तक आखिरी लिस्ट अपलोड की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- NIT Patna में एक छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद; मचा हंगामा

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement