Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. शिक्षक बनने का है सपना तो न चूकें ये मौका; 5 हजार से ज्यादा टीचर के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

शिक्षक बनने का है सपना तो न चूकें ये मौका; 5 हजार से ज्यादा टीचर के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

तेलंगना स्कूल शिक्षा निदेशाल की तरफ से विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 18, 2023 21:03 IST, Updated : Sep 18, 2023 21:03 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

TS TRT Recruitment 2023: तेलंगना स्कूल शिक्षा निदेशाल की तरफ से विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट Schooledu.telangana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर है, उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान 5089 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। शिक्षक सहायक, भाषा पंडित और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की रिक्तियों को भरने के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदावर नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे। 

टीएस टीआरटी भर्ती 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Schooledu.telangana.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर इसके बाद आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: इस शहर में दो दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जारी हुआ आदेश; जानें क्या है वजह

यमुना किनारे ही क्यों बनावाया गया 'लाल किला'

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement