Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. विदेश से पढ़ने के लिए ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी; किसी एक से भी कर ली पढ़ाई तो नौकरी पक्की

विदेश से पढ़ने के लिए ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी; किसी एक से भी कर ली पढ़ाई तो नौकरी पक्की

Top 10 Universities in World: जो कैंडिडेट्स अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन को विदेश से करने की सोच रहे हैं तो ये खबर उनके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। आज हम आपको इस खबर के जरिए दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के बारे में बताएंगे।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 25, 2024 13:38 IST, Updated : May 25, 2024 13:38 IST
दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज
Image Source : PEXELS दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज

Top 10 Universities of World: देश में फिलहाल बोर्ड रिजल्ट का मौसम चल रहा है। कई राज्यों ने अपने बोर्ड परीक्षाओं(10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा) के परिणाम जारी कर दिए हैं तो कई के आने बाकी हैं। ऐसे में जो छात्र अपनी 12वीं कक्षा के पड़ाव में हैं या उसे पार कर चुके हैं वे सभी अपने आगे के करियर को लेकर चिंतित होंगे ही। इसमें कुछ लोग देश में ही तो कुछ विदेश से पढ़ाई को करने की सोच रहे होंगे। अधिकतर छात्र-छात्राएं अपनी 12वीं के बाद की पढ़ाई को विदेश (Top 10 Universities of World) से करने के लिए इच्छुक रहते हैं। इस बात को अगर दूसरे लहजे में कहें तो ज्यादातर अपनी  12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर को एक नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कई स्टूडेंट्स फॉरेन यूनिवर्सिटीज में पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप भी विदेश से पढ़ने के इच्छुक हैं,  तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। 

अक्सर देखा गया है कि छात्र विदेशी विश्वविद्यालय से पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उनको चुनाव करने में बेहद कंफ्यूजन होता है। तो आज हम आपके इसी संशय को खत्म करने के लिए दुनिया टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (Top 10 Universities of World) के बारे में बताएंगे।आप नीचे विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को देख सकते हैं। 

विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (Top 10 Universities of World)

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस (Massachusetts Institute of Technology, US)
  2. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी​, यूके(Cambridge University, UK)  
  3. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी​, यूके (Oxford University, UK) 
  4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस (Harvard University, US)
  5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी​, यूएस  (Stanford University, US) 
  6. ​इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन​​ (Imperial College of London​)
  7. ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (ETH Zurich University, Singapore)
  8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (National University of Singapore)
  9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London)
  10. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (University of California)

नोट: उक्त यूनिवर्सिटीज के रैंकिंग डेटा को QS World Rankings 2024 से लिया गया है।  

ये भी पढ़ें- Indian Air Force के अग्निवीर को हर माह कितनी मिलती है सैलरी?

NEET में कितने नंबर लाने पर AIIMS में एडमिशन मिल सकता है?
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement