Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ये हैं देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी, कभी लेते थे महज 1 रुपये ही सैलरी

ये हैं देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी, कभी लेते थे महज 1 रुपये ही सैलरी

देश के सबसे अमीर आईएएस में शुमार अफसर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इनकी खास बात ये रही कि ये कुछ साल पहले महज एक रुपये ही सैलरी के रूप में लेते थे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 14, 2024 18:15 IST, Updated : Nov 14, 2024 18:15 IST
IAS salary
Image Source : FILE PHOTO आईएएस अमित कटारिया

IAS Amit Kataria: एक बार फिर देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं सबसे अमीर आईएएस का तमगा लग चुके अमित कटारिया। इस बार उनका कोई फैसला या कार्रवाई नहीं बल्कि उनकी अमीरी ही चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि अमित कटारिया को देश का सबसे अमीर IAS माना जा रहा है। साथ ही खास बात यह भी है कि ये महज एक रुपया ही सैलरी के रूप में लेने का फैसला भी कर चुके हैं।

Related Stories

खबरों की मानें तो, आईएएस की संपत्ति 8.90 करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी गई है। कटारिया सेंट्रल डेप्युटेशन पर रहने के बाद हाल ही में अपने होम कैडर छत्तीसगढ़ आ गए हैं। शुरुआती दौर में आईएएस कटारिया ने सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेकर सबको चौंका दिया था। उनके इस कदम की देश में  काफी चर्चा हुई थी।

कौन हैं IAS?

अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के साल 2004 बैच के IAS अफसर हैं। कटारिया का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हुआ, कटारिया यहीं पले बढ़े। इनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी हुई है। इसके बाद कटारिया ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से B.Tech किया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की ओर रूख किया और साल 2003 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पासकर 18वीं रैंक हासिल की। अमित कटारिया जिला कलेक्टर, संयुक्त सचिव जैसे कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कैसे हैं इतने अमीर

आईएएस कटारिया की करोड़ों रुपये की संपत्ति की उनकी सैलरी नहीं है बल्कि उनके परिवार की रियल एस्टेट होल्डिंग्स की संपत्ति हैं। खबर है कि उनके परिवार का दिल्ली एनसीआर में काफी बड़ा बिजनेस है।

चश्मा पहनने पर हो गया था विवाद

साल 2015 की बात है जब आईएएस कटारिया के चश्मा पहना चर्चा का विषय बन गया था, यहां तक कि उन्हें इस कारण नोटिस भी थमा दिया गया था। दरअसल, बस्तर कलेक्टर रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में आगमन था, इसी दौरान कटारिया पीएम से मिलने पहुंचे लेकिन उनके चेहरे सनग्लासेस लगे हुए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement