
भारत के ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो अभी अमेरिका में जाकर अपना हायर एजुकेशन ले रहे हैं। वहीं कई यूजर्स वहां जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने का सपना देख रहे होंगे। कुछ आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में भारत के करीब 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। आप भी जानते ही होंगे कि भारत में अमेरिका में हर साल कई स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए जाते हैं। आप भी शायद अमेरिका जाकर अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहते होंगे लेकिन अगर आपको वहां का खर्च सता रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों के नाम बताने वाले हैं जहां स्टूडेंट्स को ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और वो पढ़ाई भी अच्छे से कर लेंगे।
1. सैन डिएगो
आपको बता दें कि सैन डिएगो कैलिफोर्निया में है और यह एक तटीय शहर है। सैन डिएगो काफी किफायती शहर है। दूसरे शहरों के मुकाबले सैन डिएगो में ट्यूशन फीस बहुत कम है और साथ में यहां रहने का भी खर्च अधिक नहीं है। सैन डिएगो में University of California, San Diego, San Diego State University और Ashford University जैसे मशहूर संस्थान हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सैन डिएगो में स्टूडेंट्स का औसतन ट्यूशन फीस 12 LPA के करीब है और रहने के खर्च की बात करें तो महीने में 1 से 2 लाख के बीच खर्च होता है।
2. बाल्टीमोर
बाल्टीमोर मैरीलैंड में स्थित है और यह जगह एजुकेशन के लिए काफी मशहूर है। बाल्टीमोर इस लिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां रहने के लिए बहुत कम खर्च करना पड़ता है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो यहां साल का औसतन ट्यूशन फीस 17 लाख रुपए है और रहने के लिए महीने में 85 हजार से डेढ़ लाख खर्च करना पड़ता है। बाल्टीमोर में Johns Hopkins University, University of Maryland, and University of Baltimore जैसे यूनिवर्सिटी हैं।
3. अटलांटा
इस लिस्ट में अगला नाम जॉर्जिया के अटलांटा का आता है। अटलांटा में ऐसे कई संस्थान हैं जो अपने एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं। यहां पर जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी और जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैं और यहां बहुत कम ट्यूशन फीस में शिक्षा मिलती है। स्टूडेंट्स के लिए यह जगह भी काफी किफायती है। यहां रहने वाले छात्रों को सालाना ट्यूशन फीस करीब 21 लाख देना होगा और रहने के लिए महीने में 95 हजार से 1.7 लाख का खर्च आता है।
4. फिलाडेल्फिया
आपको बता दें कि फिलाडेल्फिया पेंसिल्वेनिया में स्थित है और इसे यूनिवर्सिटीज का शहर भी कहा जाता है। यहां पर खर्च कम है और शिक्षा अच्छी मिलती है। फिलाडेल्फिया में यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया और टेंपल यूनिवर्सिटी जैसे टॉप ऑर्गेनाइजेशन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां स्टूडेंट्स की सालाना औसतन फीस 23 लाख से 24 लाख के बीच रहता है और रहने का खर्च हर महीने 60 हजार से 1 लाख रुपए के बीच आता है।
5. ह्यूस्टन
अमेरिका के टेक्सास का ह्यूस्टन भी इस लिस्ट में आता है जो स्टूडेंट्स के लिए काफी किफायती है। यहां पर नॉर्थ अमेरिकन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन डाउनटाउन जैसे शिक्षण संस्थान हैं और यहां पढ़ाई के साथ छात्रों को पार्ट-टाइम नौकरी का भी चांस मिलता है। अब खर्च की बात करते हैं। यहां पर स्टूडेंट्स का सालान औसतन ट्यूशन फीस 23 लाख से 24 लाख के बीच रहता है और रहने का खर्च महीने में 80 हजार से 1.5 लाख के बीच आता है।
ये भी पढ़ें-
जर्मनी जाकर पढ़ने का शौक है तो जान लें कि कैसे करना होगा स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने बच्चों को बांटे लैपटॉप, 25 हजार रुपये भी दिए, 89710 छात्रों को मिला लाभ