Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 22 जनवरी को इन राज्यों में भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दिवाली की तरह मनाया जाएगा दिन

22 जनवरी को इन राज्यों में भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दिवाली की तरह मनाया जाएगा दिन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में खुशी की लहर छाई हुई है। ऐसे में कई राज्य की सीएम इस दिन जश्न को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषणा कर रहे हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 11, 2024 14:41 IST
राम मंदिर- India TV Hindi
Image Source : PTI निर्माणीधीन राम मंदिर

देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक गोवा में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल रहेगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक जरूरी घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी है। इसलिए राम मंदिर उद्घाटन दिवस पर स्कूल, व सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन में सीएम प्रमोद सांवत भी अयोध्या जाएंगे।

सीएम ने की घोषणा

सीएम ने गोवा में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। सीएम ने आगे कहा कि राम मंदिर उद्घाटन दिवस पर स्कूल, व सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन को दिवाली की तरह मनाया जाना चाहिए और इसलिए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है।

यूपी में भी छुट्टी

रा्ज्य के सीएम योगी ने अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को राज्य की सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसे  राष्ट्रीय उत्सव बतातेते हुए प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रहने का आदेश दिया था।

राजस्थान में भी छुट्टी

अयोध्या में प्रस्तावित रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में भी अवकाश रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल सरकार भी जल्द 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। 

(रिपोर्ट- सुशील शुक्ला)

ये भी पढ़ें:

आज खत्म हो रहे नार्थन रेलवे की 3093 पदों पर भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement