Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. महाराष्ट्र में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को खुलने देने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं : मंत्री

महाराष्ट्र में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को खुलने देने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं : मंत्री

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्थिति विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं की अनुमति देने के उपयुक्त नहीं है। सामंत ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के अधिकारियों के

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2020 18:01 IST
The situation is not favorable for the opening of schools...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) The situation is not favorable for the opening of schools and colleges in Maharashtra Minister

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्थिति विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं की अनुमति देने के उपयुक्त नहीं है। सामंत ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, ''भौतिक कक्षाओं का संचालन करना उपयुक्त नहीं है। हमने शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थियों से विकासशुल्क नहीं वसूलने का भी निर्देश दिया है क्योंकि भौतिक कक्षाएं नहीं लग रही हैं।''

महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितंबर को जारी अपने नवीनतम लॉकडाउन दिशानिर्देशों में कहा कि राज्य में विद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान बंद ही रहेंगे।अर्थव्यवस्था को बहाल करने के लिए अपनी अनलॉक प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार ने कुछ वाणिज्यिक गतिविधियों को कोविड-19 रोकथाम नियमों का अनुपालन करते हुए कामकाज बहाल करने अनुमति दी जबकि शैक्षणिक संस्थानों को बंद ही रहने का निर्देश दिया गया।

     
राज्य में विद्यालय एवं महाविद्यालय तब से बंद है जब इस साल मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था।वैसे कई शैक्षणिक संस्थान नये अकादमिक सत्र के तहत ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं और परीक्षाएं ले रहे हैं। सोमवार तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,53,653 मामले आए तथा 38,347 लोगों ने इस महामारी से जान गंवायी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement