Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET को लेकर तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखा लेटर, परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील

UGC NET को लेकर तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखा लेटर, परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को UGC NET परीक्षा को लेकर एक पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा अगर पोंगल की छुट्टियों के दौरान आयोजित होती है तो एसे में उत्सव के मद्देनजर परीक्षा की तैयारियों में बाधा उत्पन्न होगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 25, 2024 14:46 IST, Updated : Dec 25, 2024 14:51 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

UGC NET परीक्षा को लेकर तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने बीते सोमवार को केंद्र से अपील की कि तमिलनाडु में 14 से 16 जनवरी, 2025 तक मनाए जाने वाले फसल उत्सव 'पोंगल' के मद्देनजर, उन दिनों के दौरान आयोजित होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET Exam) को भी पुनर्निर्धारित किया जाना चाहिए।

गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कहा कि शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी  NTA ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। पोंगल त्योहार 14 जनवरी 2025 को पड़ रहा है और अगले दिन तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) मनाया जाता है, फिर 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल-- कानुम पोंगल) मनाया जाता है।

'पोंगल महज एक त्योहार नहीं'

मंत्री ने रेखांकित किया कि पोंगल महज एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह "हमारी संस्कृति और पारंपरिक विरासत का प्रतीक है, जो 3,000 वर्षों से अधिक पुराना है।" उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पोंगल त्योहार के लिए पहले ही 14 से 16 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा, "यदि नेट परीक्षा पोंगल की छुट्टियों के दौरान आयोजित की जाती है, तो इससे उत्सव के मद्देनजर परीक्षा की तैयारियों में बाधा उत्पन्न होगी।"

'CA फाउंडेशन परक्षा जनवरी 2025 को रीशेड्यूल किया गया'

इसके अलावा, चेजियान ने कहा, "इसलिए मैं आपसे यूजीसी-नेट परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं को उचित तिथियों पर पुनर्निर्धारित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि तमिलनाडु और अन्य राज्यों के छात्र और विद्वान, जहां फसल उत्सव मनाया जाता है, परीक्षा में शामिल हो सकें।"

मंत्री ने यह भी बताया कि पोंगल त्योहार के मद्देनजर, तमिलनाडु से लोकसभा सांसद एस वेंकटेशन के अनुरोध पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा(CA), जनवरी 2025 को रीशेड्यूल किया गया है। (Input With PTI)

ये भी पढ़ें- 

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए क्या है एज लिमिट? रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं शुरू

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement