SVPUAT Recruitment 2023: टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदावरों के लिए एक जरूरी खबर है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की तरफ से एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट svpuat.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2023 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC, ST, PWD उम्मीदावरों को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, SC, ST, PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
जानें योग्यता
इस भर्ती के लिए आावेदन करने वाले उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं SLET/ TET/ पीएचडी आदि उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले SVPUAT की आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, “विज्ञापन संख्या III/2023” पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन शुल्क भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद।
ये भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में नहीं चलती एक भी ट्रेन, जानें