Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नहीं होगी NEET SS की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NMC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका

नहीं होगी NEET SS की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NMC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा आयोजित न करने के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 14, 2024 17:58 IST
इस साल नहीं होगी NEET SS की परीक्षा- India TV Hindi
Image Source : PEXELS इस साल नहीं होगी NEET SS की परीक्षा

NEET SS परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है।  इस साल नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा आयोजित न करने के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनएमसी के फैसले को 'काफी न्यायसंगत' करार दिया और परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करने से इनकार कर दिया।

शीर्ष अदालत ने 19 जुलाई को राहुल बलवान सहित 13 डॉक्टरों द्वारा दायर याचिका पर एनएमसी को नोटिस जारी किया। अदालत ने आयोग से परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी करने और अगले साल मेडिकल परीक्षा आयोजित करने को कहा है।

क्या है NEET SS परीक्षा?

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-सुपर स्पेशियलिटी या NEET SS एक पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा को एमडी, एमएस और डीएनबी जैसे सुपर स्पेशियलिटी पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों या समकक्ष योग्यता में प्रवेश के लिए National Board of Examinations द्वारा आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Independence Day: स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद तिरंगे का क्या करें, जान लें वरना हो सकती है जेल

CBSE ने स्कूलों के लिए NCERT बुक्स को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, पढ़ें यहां डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement