Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली के स्कूल्स में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, हो गया ऐलान; देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली के स्कूल्स में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, हो गया ऐलान; देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली में पढ़ने वाले हर बच्चे के मन में गर्मी की छुट्टियों को लेकर प्रश्न होगा ही, जो कि लाजमी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इसकी घोषणा कर दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 12, 2025 11:57 IST, Updated : Apr 12, 2025 12:02 IST
दिल्ली के स्कूल्स में गर्मियों की छुट्टियां
Image Source : PEXELS दिल्ली के स्कूल्स में गर्मियों की छुट्टियां

देश में गर्मी का पारा अब बहुत तेजी से चढ़ रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने समर वैकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय यानी DOE ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें प्रवेश और छुट्टियों के कार्यक्रम का विवरण दिया गया है। इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है। जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, एकेडमिक सेशन 1 अप्रैल से शुरू हुआ और यह दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नए स्कूल ईयर की आधिकारिक शुरुआत है। 

गर्मी की छुट्टियां और सर्दियों की छुट्टियां

  • गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को खत्म होंगी। हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। 
  • शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक होंगी।

सर्कुलर में कहा गया है कि छठी से 9वीं कक्षा के लिए "नियोजित प्रवेश" 1 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, "गैर-नियोजित प्रवेश" तीन फेजों में होंगे और इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी तीन संगत चरणों में होगा। इसके अलावा, सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए शिक्षा के अधिकार यानी RTI अधिनियम के तहत एंट्रेंस स्कूल स्तर पर पूरे साल जारी रहेंगे।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स या अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद सर्कुलर वाले टैब पर जाना होगा। 
  • इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मदीवारों के सामने सर्कुलर एक अलग विंडो में खुल जाएगा। 
  • अब उसे चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें। 

(With PTI Input)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement