Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कोटा में नहीं थम रहे छात्रों के सुसाइड केस, एक और लड़के ने लगाया मौत को गले

कोटा में नहीं थम रहे छात्रों के सुसाइड केस, एक और लड़के ने लगाया मौत को गले

कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय लड़के के सुसाइड की खबर सामने आई है। लड़के को उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 21, 2024 18:41 IST, Updated : Dec 21, 2024 18:41 IST
कोटा में 16 वर्षीय लड़के ने किया सुसाइड (सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE कोटा में 16 वर्षीय लड़के ने किया सुसाइड (सांकेतिक फोटो)

कोचिंग हब कोटा में छात्रों के सुसाइड केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार के 16 वर्षीय आईआईटी जेईई उम्मीदवार ने राजस्थान के कोटा में कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को लड़के को उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच जारी है, लड़के द्वारा इस कदम के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है। बता दें कि कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह 17वां मामला है। पिछले साल, शहर में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के 26 मामले दर्ज किए गए थे।

11वीं कक्षा का था मित्र

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में लटका मिला। विज्ञान नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश मीना ने मीडिया को बताया कि मृतक छात्र 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था और बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था।

एंटी-हैंगिंग डिवाइस भी नहीं रोक पाई

लड़का छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया, जबकि कमरे में आत्महत्या रोकने के लिए एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगी हुई थी। पिछले साल छात्रों की आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया था। इसके तहत सभी छात्रावासों और पेइंग गेस्ट (पीजी) आवासों के कमरों में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाने की आवश्यकता थी।

साल का17वां सुसाइड केस 

कोटा जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार के कई उपायों के बावजूद, भारत के कोचिंग हब कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में, राजस्थान सरकार ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए कई एहतियाती उपाय किए, जिनमें अनिवार्य स्क्रीनिंग टेस्ट, रैंकिंग-आधारित सॉर्टिंग के बजाय छात्रों को वर्गों में वर्णानुक्रम में छांटना और केवल कक्षा 9वीं से ऊपर के छात्रों के लिए प्रवेश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

इस भर्ती में BPSC को नहीं मिला योग्य कैंडिडेट, अधियाचना वापस; देखें नोटिस

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement