Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Success Story: न रिवीजन न पढ़ने का मिला ज्यादा समय, सिर्फ 4 महीने में क्रैक की UPSC; पढ़ें IAS सौम्या शर्मा की कहानी

Success Story: न रिवीजन न पढ़ने का मिला ज्यादा समय, सिर्फ 4 महीने में क्रैक की UPSC; पढ़ें IAS सौम्या शर्मा की कहानी

IAS Success Story: सौम्या शर्मा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2017 में नौंवी रैंक लाकर टाॅप किया है। IAS सौम्या राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं। सौम्या ने पढ़ाई के दौरान कई मुश्किलों का सामना किया। आइए पढ़ते हैं इनकी प्रेरणादायक कहानी.....

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 03, 2023 19:16 IST, Updated : Apr 03, 2023 19:16 IST
IAS Saumya Sharma
Image Source : INSTAGRAM (SAUMYASHARMA7_) IAS सौम्या शर्मा

देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी। हर साल लाखों छात्र अपने आखों में सपने लिए इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। फिर भी बड़ी संख्या में छात्र हताश होते हैं। वहीं, कुछ होनहार लोग ऐसे भी होते हैं, जो बस कुछ ही महीने की पढ़ाई में UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर लेते हैं। ऐसे ही एक लड़की की कहानी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से न सिर्फ यूपीएससी पास की बल्कि टॉप भी किया। ये कहानी IAS सौम्या शर्मा की है, जो सभी को प्रेरित करने वाली है। चाहे कोई यूपीएससी की तैयारी कर रहा है या अपने जीवन के किसी और लक्ष्य को पाने की जद्दोजहद में जुटा हो।

यूपीएससी परीक्षा की टॉप

आईएएस सौम्या की कहानी हर उस वर्ग को प्रेरणा देती है, जो अपने लक्ष्य के लबें रास्ते को देखकर डगमगा जाते हैं। सौम्या शर्मा को कम उम्र में ही ऐसा झटका लगा कि उनका पूरा जीवन ही बदल गया। लेकिन सौम्या ने इस कमी को दिल से नहीं लगाया बल्कि उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पार कर सफलता प्राप्त की। सौम्या ने अपनी पढ़ाई पूरी की और एक समय ऐसा आया जब उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को चुनौती देने का मन बना लिया। इस सफर के दौरान सौम्या को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर वे अपने लक्ष्य से विमुख नहीं हुईं। सौम्या ने सभी चुनौतियों को पार कर यूपीएससी परीक्षा 2017 में AIR 9 रैंक हासिल की।IAS Saumya Sharma

Image Source : INSTAGRAM (SAUMYASHARMA7_)
IAS सौम्या शर्मा

जानें कौन हैं आईएएस सौम्या शर्मा

सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। सौम्या शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा 2017 में पहले ही अटेम्प्ट में नौंवी रैंक लाकर टॉप किया। सौम्या शर्मा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है। इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की डिग्री हासिल की। जब सौम्या लॉ के लास्ट ईयर में थी, तब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बनाया। सौम्या का आईएएस बनने का सपना इतना आसान नहीं था। उनके रास्ते में कई रूकावटें आई पर सौम्या ने हार नहीं मानी।

एक दिन में चढ़ी 3 बार सलाइन

गौरतलब है कि सौम्या ने जब UPSC एग्जाम में बैठने का फैसला किया तो प्री-एग्जाम की तैयारी के लिए उनके पास सिर्फ 4 माह का ही समय बचा था। सौम्या ने कम समय में ही कड़ी मेहनत की। आखिरकार सौम्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने पहले ही प्रयास में प्री-एग्जाम पास कर लिया। इसके बाद सौम्या को मेंस परीक्षा देनी थी। जिसमें सौम्या ने अपनी जी-जान लगा दी। लेकिन मुश्किलों ने सौम्या की राह एक बार फिर घेरा, जिसे सौम्या ने कड़ा जबाव दिया। दरअसल, जिस दिन मेंस की परीक्षा थी,उसी दिन सौम्या को तेज बुखार आ गया। सौम्या की हालात ऐसी थी एक दिन में उन्हें 3 बार सलाइन चढ़ाई जाती थी,लेकिन सौम्या ने हार नहीं मानी और परीक्षा में शामिल हुईं। सौम्या की मेहनत रंग लाई सौम्या ने ये भी परीक्षा पास कर ली।IAS Saumya Sharma

Image Source : INSTAGRAM (SAUMYASHARMA7_)
IAS सौम्या शर्मा

रिवीजन का भी नहीं मिला वक्त

बता दें कि सौम्या को न तो रिवीजन का वक्त मिला न कुछ खास पढ़ने का समय। एग्जाम के समय फीवर और ड्रिप के समय वह लगभग बेहोश थीं। इन कड़ी चुनौतियों के बावजूद सौम्या शर्मा ने यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल की। आज सौम्या शर्मा एक काबिल अफसर बन देश सेवा कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें-

यूपीएससी की कैसे करनी है तैयारी? AIR 9 रैंक पाने वाले सुशील नायक ने बताया अपना तजुर्बा

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement