पुणे: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) को लेकर छात्रों ने बीती रात जमकर हंगामा काटा। छात्र 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा में कृषि विभाग के 258 पदों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें पूरी होने तक परीक्षा स्थगित करने की भी मांग की। छात्रों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वे नहीं मानेंगे। तैयारी कर रहे छात्रों के एक बड़े समूह ने मंगलवार रात को पुणे के नवी पेठ इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस
प्रदर्शनकारी छात्रों ने एमपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि विभाग के ग्रुप ए और ग्रुप बी में स्वीकृत 258 पदों के लिए तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि इन पदों को 25 अगस्त की परीक्षा में जोड़ा जाए। हालांकि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंची और छात्रों को शांतिपूर्वक विरोध करने की सलाह दी। साथ ही कानून को अपने हाथ में न लेने की चेतावनी भी दी।
क्या कहा छात्रों ने?
विरोध प्रदर्शन कर रहे एक एमपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, "25 अगस्त की परीक्षा आईबीपीएस परीक्षा के साथ ओवरलैप हो रही है। हमारी पहली मांग है कि एमपीएससी परीक्षा स्थगित की जानी चाहिए। हमारी दूसरी मांग है कि कृषि विभाग की 258 पदों की परीक्षा भी इसमें जोड़ी जानी चाहिए।"
एक अन्य एमपीएससी अभ्यर्थी का कहना है, "हम मांग करते हैं कि कृषि विभाग की 258 रिक्तियों को एमपीएससी परीक्षा में जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही आईबीपीएस परीक्षा 25 अगस्त की परीक्षा के साथ ओवरलैप हो रही है। इसे पर ध्यान दिया जाना चाहिए।"
ये भी पढ़ें:
आज इस राज्य के कई जिलों में बंद किए गए स्कूल, ये है इसका कारण