Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. "सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा," कोटा में एक छात्र ने फिर लगाया मौत को गले; 2024 में अब तक 9 ने की आत्महत्या

"सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा," कोटा में एक छात्र ने फिर लगाया मौत को गले; 2024 में अब तक 9 ने की आत्महत्या

देश में कोचिंग सिटी के नाम से अपनी पहचान रखने वाले कोटा शहर में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस शहर में फिर से एक नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस साल ये अब तक का 9वां सुसाइड का मामला है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 30, 2024 18:46 IST
सुसाइड करने वाला छात्र भरतराज- India TV Hindi
Image Source : FILE सुसाइड करने वाला छात्र भरतराज

कोचिंग सिटी कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है। कोचिंग में पढ़ने वाले एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया। मृतक छात्र भरतराज धौलपुर का रहने वाला था,जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह अपने कजिन भाई के साथ कोटा के तलवंडी इलाके के एक हॉस्टल में रहता था। 

साथी ने क्या बताया 

साथी छात्र ने बताया कि सुबह उसने भरतराज से कहा कि मैं कटिंग करवा कर आता हूं, जिस पर भरतराज का कहना था कि मैं नहा लेता हूं। उसने बताया कि जैसे ही वह कटिंग करवा कर लौट के आया तो देखा कि भरतराज कमरे के पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद संचालक ने जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पंखे से उतार कर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। 

तलाशी के दौरान मिला सुसाइड नोट

वहीं, छात्र के कमरे से तलाशी के दौरान उसके रजिस्टर में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें लिखा है कि "सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा।" 

कमरे में नहीं लगी थी एंटी हेंगिग डिवाइस

दूसरी तरफ हॉस्टल संचालक की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। हॉस्टल के कमरों में एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगी हुई है। इससे एक दिन पहले जहां हरियाणा के रहने वाले छात्र सुमित ने कुन्हाड़ी इलाके के एक हॉस्टल में सुसाइड किया था, इस कमरे में भी एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगी थी, जिस पर हॉस्टल को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जबकि प्रशासन के मुताबिक हर कमरे में एंटी हेंगिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य है।

2024 में अब तक 9 सुसाइड केस

वर्ष 2024 में अब तक कुल 9 सुसाइड केस सामने आ चुके हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं से पढ़ सकते हैं। 

  1. 23 जनवरी -छात्र मोहम्मद जैद( 19 वर्ष), UP के बिलासपुर का रहने वाला। कोटा के जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। फांसी लगाकर दी थी जान। 
  2. 29 जनवरी- छात्रा निहारिका सिंह, बोरखेड़ा इलाके में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। छात्रा MP की रहने वाली थी।
  3. 1 फरवरी- नूर मोहम्मद, UP के गोंडा जिले का रहने वाला था। जो विज्ञान नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। 
  4. 11 फरवरी- रचित सोंधिया, UP के राजगढ़ का रहने वाला था। जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
  5. 16 फरवरी- परमजीत राय, जमशेदपुर झारखंड का रहने वाला था। NEET की तैयारी कर रहा था। 
  6. 18 फरवरी- शिवम राघव, UP के अलीगढ़ का रहने वाला था। कुन्हाड़ी में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
  7. 18 मार्च- अभिषेक, भागलपुर का रहने वाला था जो विज्ञान नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था।
  8. 28 अप्रैल- सुमित (उम्र 19 साल), हरियाणा का रहने वाला था, कुन्हाड़ी में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
  9. 30 अप्रैल- भरतराज, धौलपुर का रहने वाला था। जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।

Report By: KK Sharma

ये भी पढ़ें- बिहार: गर्मी से हाल बेहाल, इस जिले में बदल दी गई स्कूल टाइमिंग; नोटिस जारी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement