Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. चपरासी, माली जैसे पद पर 55 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, एसएससी ने 2022 में निकाली थी भर्ती

चपरासी, माली जैसे पद पर 55 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, एसएससी ने 2022 में निकाली थी भर्ती

SSC MTS Recruitment 2022: SSC MTS की चपरासी, माली जैसे पद पर 55 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। बता दें कि एसएससी ने 2022 में ये भर्ती निकाली थी।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 17, 2023 8:35 IST, Updated : May 17, 2023 8:35 IST
SSC MTS 2022
Image Source : FILE 11 हजार की MTS भर्ती में 55 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की एमटीएस भर्ती के लिए 55 लाख से ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किया है। बता दें कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, मालीस गेटकीपर बनने के लिए देश भर से 55 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। ये जानकारी आयोग ने उम्मीदवारों की ओर से RTI में दी है। आरटीआई में बताया गया कि  एसएससी की एमटीएस और हवलदार 2022 के लिए करीब 55,21,917 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से 19,04,139 यानी 34.48 फीसदी लोग सिर्फ यूपी और बिहार के हैं।

निकाले गए थे 11 हजार से ज्यादा पद

जानकारी दे दें कि SSC ने साल 2022 में एमटीएस (MTS) के करीब 10,880 और हवलदार सीबीईआईसी एंड सीबीएन के 529 पदों के लिए वैकेसी निकाली गई थी। इन पदों पर 18 जनवरी से 24 फरवरी तक उम्मीदवारों से आवेदन मागें गए थे। इसके लिए सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट टियर 1 के एग्जाम 2 मई को शुरू हुए थे जो 20 जून तक चलेगी। वहीं इन पदों के लिए 10वीं पास योग्यता रखी गई थी। एप्लीकेशन फीस 100 रुपये थी और इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई थी। बता दें कि इस भर्ती से केंद्र सरकार के कार्यालयों में चतुर्थ क्लास के पदों पर MTS के तहत भरा जाता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement