Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SSC MTS, हवलदार भर्ती के जरिए भरी जाने वाली रिक्तियों में हुआ इजाफा, अब जानें कुल कितने पद भरे जाएंगे

SSC MTS, हवलदार भर्ती के जरिए भरी जाने वाली रिक्तियों में हुआ इजाफा, अब जानें कुल कितने पद भरे जाएंगे

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों में इजाफा किया है। इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिफकेशन जारी किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 04, 2025 09:05 am IST, Updated : Mar 04, 2025 09:06 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली अंतिम रिक्तियों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। इसमें इजाफा किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी की गई नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के माध्यम से 11,518 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 8079 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं, जबकि 3439 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि आयोग ने पहले 4,887 रिक्तियों का विज्ञापन दिया था और बाद में इसे बढ़ाकर 6,144 कर दिया था। CIBC और CBN में 3,439 हवलदार की रिक्तियों के साथ, कुल संख्या 9,583 हो गई थी। वहीं, आयोग की नवीनतम घोषणा के साथ, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या 11,518 हो गई है।

27011 उम्मीदवार पीएसटी और पीईटी के लिए सेलेक्टेड

आयोग ने 30 सितंबर से 11 नवंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर एसएससी एमटीएस, हवलदार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया था। प्रदर्शन के आधार पर, 27011 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) दौर के लिए चुना गया।

एसएससी ने परिणाम अधिसूचना में कहा, "जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी उत्तीर्ण करने में विफल रहते हैं, उन्हें अंतिम परिणाम में हवलदार के पद के लिए नहीं माना जाएगा। हालांकि, अगर ऐसे उम्मीदवार एमटीएस के पद के लिए चुने जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस के पद के लिए वैध रहेगी। दोनों पदों यानी एमटीएस और हवलदार के लिए अंतिम परिणाम हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी पूरा होने के बाद बाद में एक साथ घोषित किए जाएंगे।"

ये भी पढ़ें- 

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक पद पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें यहां डिटेल

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement