SSC Exam Schedule 2023: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की तरफ से एसएससी परीक्षा 2023 की तारीखें जारी कर दी गई हैं। एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल और SSC CHSL समेत कई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है। कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल को चेक करने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम डेट्स की जांच कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एग्जाम की तारीखों को चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं मई, जून और जुलाई 2023 में आयोजित की जाएंगी। मल्टी-टास्किंग (एनटी-स्टाफ) परीक्षा 2022 को 2 मई से 19 मई तक और फिर 13 जून से 20 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2022 (टियर- II) में सब-इंस्पेक्टर, 2 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर(CHSL) की परीक्षा 2022 (टियर II) 26 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। चयन पोस्ट परीक्षा चरण-XI, 2023 और चयन पद/लद्दाख/2023 को 27 जून से 30 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा(CGL) 2023 (टियर- I) 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कभी सोचा है कि जेब्रा का रंग सफेद होता है या काला? यहां जानें इसका साइंस
बुलेट ट्रेन के जमाने में इन देशों में नहीं दौड़ती कोई रेल