Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SSC CHSL, MTS और SI भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट्स जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें पूरा शेड्यूल

SSC CHSL, MTS और SI भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट्स जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें पूरा शेड्यूल

SSC Exam Calendor: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC एग्जाम कैलेंडर को जारी कर दिया है। आयोग ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 28, 2023 15:03 IST, Updated : Apr 28, 2023 15:03 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SSC Exam Calendor: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC एग्जाम कैलेंडर को जारी कर दिया है। आयोग ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर सीएचएसएल, एमटीएस और एसआई के लिए परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम कैलेंडर को देख सकते हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी, मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक और दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा(CAPF) 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके  एग्जाम  कैलेंडर को देख सकते हैं। 

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 को ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से कैलेंडर की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- कौन है भविष्य का बुद्ध? जो अभी तक दुनिया बचाने नहीं आया; UPSC प्रीलिम्स में पूछा गया प्रश्न

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement