Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल की फीस और करेक्शन विंडो की तारीख में हुआ संशोधन, यहां देखें नोटिस

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल की फीस और करेक्शन विंडो की तारीख में हुआ संशोधन, यहां देखें नोटिस

एसएससी सीजीएल की फीस और करेक्शन विंडो की तारीख में बदलाव कर दिया है। जो उम्मीदवार किसी कारणवश एप्लीकेशन फीस जमा करने से वंचित रह गए हो वे इसे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 04, 2023 18:46 IST, Updated : May 04, 2023 18:46 IST
SSC CGL 2023
Image Source : SSC SSC CGL 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2023 (सीजीएलई-2023) के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 5 मई, 2023 तक है। जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं और किसी कारणवश एप्लीकेशन फीस जमा करने से वंचित रह गए हो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

इस दिन बंद होगी करेक्शन विंडो

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन और ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई है। चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख 6 मई, 2023 तक है। वहीं आवेदन में सुधार करने लिए करेक्शन विंडो 10 मई को खुलेगी और 11 मई, 2023 को बंद हो जाएगी।

सभी के लिए एक फीस

आयोग ने सुधार करने और पहली बार संशोधित/सुधारित आवेदन को फिर से जमा करने के लिए फीस ₹ 200/- और दूसरी बार के लिए सुधार करने और संशोधित/सुधारित आवेदन को फिर से जमा करने के लिए ₹ 500/- का एक समान करेक्शन फीस तय किया है। ध्यान दें कि करेक्शन फीस सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो।

करीब 7,500 भर्तियां

टीयर I परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। करीब 7,500 खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं। बता दें, नियत समय पर फर्म रिक्तियों का निर्धारण किया जाएगा। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस जरूर देखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement